डॉक्टर्स डे पर किया डॉक्टरों का सम्मान

#Sevabharatinews #Sevabharatinews #Sevabharatinews #Sevabharatinews #Sevabharatinews

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। शहर में डॉक्टर्स डे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई संस्था-संगठनों द्वारा चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
भारत विकास परिषद् की मुख्य शाखा द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया गया। परिषद् अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी, उप अधीक्षक पीके खत्री, डॉ अरुण वैश्य, डॉ रोहित माथुर, डॉ संजीव सान्घवी, डॉ पवन शारडा, डॉ एसके परिहार, डॉ स्मिता कुलश्रेष्ठ, डॉ संदीप अरोड़ा, डॉ जीसी मीणा व डॉ भरत भुषण का अभिनन्दन किया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा, वित्तसचिव पुखराज फोफलिया, राजेन्द्र माथुर द्वारा सभी डॉक्टर्स को मोमेंटो और माला पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं लॉयंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 अंतर्गत प्रांत पाल एमजेएफ संजय भंडारी द्वारा डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम रखा गया इसी के मध्यनजर लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने आज नियो किड्स के डॉक्टर्स का सम्मान किया। अध्यक्ष कुसुमलता राठौड़ ने बताया कि कोविड-19 में सेवाएं देने वाले डॉक्टर नियो किड्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुसुमलता परिहार भी मौजूद थे। डॉ अमर सिंह, डॉ बलदेव शर्मा, डॉ डीएस राठौड़, डॉ अवधेश जोशी, डॉ विकास आर्य, पूर्व प्रांत पाल डॉ डीएस चौधरी का भी सम्मान किया गया। साथ ही सनसिटी हॉस्पिटल के डॉ आकांक्षा जैन का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सचिव अनीता गहलोत, उपाध्यक्ष जया सिंह राठौड़, मेंबर शिप डायरेक्टर आरती सोलंकी, पीआरओ पंडित सुरेश पाराशर व जयसिंह पंवार इत्यादि मौजूद थे। लॉयंस क्लब मेहरानगढ़ की अध्यक्षा चंद्रकला भंसाली एवं अनीता मेहता के नेतृत्व में राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड 10 में डॉक्टरों का माला पहनाकर एवं दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान लायंस क्लब मेहरानगढ़ की अध्यक्ष चंद्रकला भंसाली, अनीता मेहता तथा सुमित्रा चौधरी ने सभी डॉक्टरों तथा नर्स कंपाउंडर को शुभकामनाएं दी।  इसी तरह लॉयंस क्लब जोधपुर शकुंतला द्वारा शिवराम नत्थूजी टाक सैटेलाइट हॉस्पिटल नयापुरा मेंं डॉ राजेश टेवानी और उनके साथी डॉक्टर आदि का माल्यार्पण और लॉयंस क्लब का प्रशंसा पत्र सर्टिफिकेट दे कर उनका अभिनंदन किया गया। इसमें राम नारायण चौहान, कमलेश सांखला, विजय सांखला, विनोद सांखला, कृष्ण कन्हैया चौहान आदि लॉयंस मेंबरों द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही कनीराम सालगराम टाक आयुर्वेद हॉस्पिटल मगरा पूंजला में डॉक्टर बृज बिहारी और उनकी टीम का भी माल्यार्पण और सर्टिफिकेट देकर उनका स्वागत किया। इसी कड़ी में लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति द्वारा अनेक डॉक्टर्स का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में ज़ोनल चेयरपर्सन सुरेश कुमार शर्मा, आरके ओझा, चंद्रा मेहता, माया भंसाली, मधु मेहता, प्रेमलता माथुर सहित क्लब के गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालावास के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मान बालाजी हेल्प लाईन सर्व धर्म समभाव समिति के प्रदेशाध्यक्ष डा. गोपाल लाल दवे द्वारा गया। दवे ने बताया कि सभी कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा, साफा से सर्व प्रथम डा. एमएल कटारिया प्रभारी चिकित्साधिकारी, डा.अंशुल व्यास, डा.सरिता पटेल, चिकित्साकर्मी हीरा सिंह, रावतराम, कमलेश चौधरी, शैतान सिंह, प्रियंका चौधरी, सुरेश, संगीता सोलंकी, सुरेश देवासी, राजुराम, अशोक पटेल, राजकुमार दवे, किशन सिंह, जितेन्द्र सिंह, विनोद कुमार जोशी, परवत सिंह, मयंक व्यास, जगदीश विश्नोई, ललीता, ओमाराम, माधुसिंह खोजा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति अवार्ड गोपाल दवे गोधा, मुरली गुर्जर गौड़, रमेश दवे सरेचा, अभिषेक दवे हनुमान शर्मा उपाध्यक्ष, नीता ओझा सचिव ओम दवे, रमावती गोस्वामी, गोपाल दवे बालोंतरा, हर्षिता व्यास, कुनाल व्यास, तुषार दवे, हितार्थ व्यास सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। डॉक्टर दिवस पर श्रीमती प्रियंका त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्योर इंडिया फाउण्डेशन द्वारा राजकीय सैटेलाइट अस्पताल मे डॉक्टरो का कोरोना वारियर्स के रूप मे सम्मानित किया गया जिसमे उनका साथ सोनिया कोहली, ललिता सुखनानी, प्रियंका सिंह व सरला गोलानी ने दिया उन्होंने डॉ हस्तीमल आर्य, डॉ अशोक, डॉ प्रदीप भट्ट, डॉ अनिता शर्मा, डॉ महेन्द्र पुरोहित, डॉ नीलिमा गोस्वामी, डॉ विनोद कुमार, डॉ शिल्पा अग्रवाल, डॉ लक्ष्मी राम, डॉ राहुल, डॉ जितेन्द्र पुरोहित का सम्मान किया।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==>18 जुलाई 2015 को सूर्य नगरी से आपके ‘‘सेवा भारती‘‘ का उदय हुआ। सेवा भारती का सफर कामयाबी के साथ पूरा करने का पूरा श्रेय पाठकों को है। आज ‘‘सेवा भारती‘‘ के पाठकों का जुड़ाव ही इस अखबार की बुनियाद है। अब तक के सफर के दौरान सेवाभारती अपने टाइटल के अनुसार पाठकों की सेवा का पर्याय बना है। ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी के साथ सूर्यनगरी के बाशिंदों व देश-विदेश में रहने वाले प्रवासियों तक निष्पक्ष समाचार पहुंचाने में ‘‘सेवा भारती‘‘ सदैव तत्पर रहा है। More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button