ऑफ जोधपुर पद्मिनी की टीम सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के तहत रोटरी क्लब ऑॅफ जोधपुर पद्मिनी की टीम का सम्मान किया। कोरोना काल में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, अस्पतालों में पीपीई किट, चिकित्सा शिविर तथा 41 रक्तदान शिविरों के माध्यम से दो हजार यूनिट रक्त का संग्रह करने पर कलेक्टर ने क्लब की अध्यक्ष राजश्री चौधरी व सचिव डॉ. विधि शाह का सम्मान किया। इस अवसर पर वैशाली सांड, संदीप संचेती, प्रीति मेहता, सुषमा नीरज सेठिया सहित क्लब की अन्य पदाधिकारी उपस्थित थी।