आचार्य रविरत्न सूरी का आज सिरोडी मे मंगलप्रवेश
सेवा भारती समाचार
सिरोही। जैनाचार्य के चातुर्मास प्रवेश के लिए रविवार को आचार्य भगवंत रविरत्नसूरीश्वरजी म. सा. आदि ठाणा 7 ने शाम को पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम से विहार कर केवलबाग तीर्थ पहुंचे। आचार्य श्री का चातुर्मास इस बार उनकी जन्मभूमि सिरोडी मे होने से उनका मंगल प्रवेश पूर्ण सादगी के साथ सोमवार को प्रातः 8 बजकर 39 मिनट पर होगा। कोविड अधिनियम 2020 की पालना करते हुए यह चातुर्मास बिना कीसी भीडभाड के होगा। आचार्य श्री सिरोडी के पहले दिक्षित आचार्य हैं ओर आचार्य बनने के बाद उनका यह पहला चातुर्मास हैं। उनके तीन भाइयों ने भी दीक्षा ग्रहण की हैं ओर उनकी सांसारिक मातुश्री लेहरी बाई (90 वर्ष) की समाधि शांति हेतु चारो भाई सिरोडी मे खास चातुर्मास कर रहे हैं। दीक्षा दानेश्वरी आचार्य गुणरत्नसूरीश्वरजी के ये शिष्य रत्न हैं। सिरोडी जैन संघ मे चातुर्मास निमित खुशी का माहौल हैं ओर संघ की ओर से चातुर्मास की तैयारिया भी पूर्ण कर ली हैं। मंगल प्रवेश पर भक्तजन आयंबिल तप कर आचार्य श्री का सादगी के साथ बिना बेड बांजे के सामैया करेंगे।
पिछले डेढ महिने से आचार्य श्री पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम मे विराजमान थे ओर यहां पर तप जाप व आराधना मे लीन रहें। आचार्यश्री ने भी भक्तो से अपील की है कि वे जहां है वही पर रहकर तप जप व प्रभु की भक्ति कर शांति पाठ करें।