केंद्रीय मंत्री ने किया राजश्री का सम्मान
- दो हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का गौरव प्राप्त किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की अध्यक्ष राजश्री चौधरी को जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया। रोटरी ब्लड बैंक को अध्यक्ष राजश्री चौधरी द्वारा 41 रक्तदान शिविर में दो हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने उनका स्वागत किया। राजश्री चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए आरसीसी अध्यक्ष त्रिलोकराम, राजूराम कूकना, भागीरथ भादु कूकुंडा, रघुनाथ विश्नोई, जयवीर चौधरी, सुनिल विश्नोई, अरुण डूडी, भागीरथ भादु व सभी रक्तदाताओं को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में विनोद भाटिया, प्रियेश भंडारी, विमल राज सिघवी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष लवेंद्र व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।