मानसिक विमंदित गृहों का किया औचक निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा संचालित अथवा पंजीकृत विमंदित मानसिक गृहों के निरीक्षण के क्रम में मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह (बालिका) ज्योति नगर तथा सिद्धार्थ बाल निकेतन मानसिक विमंदित गृह कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिद्धेश्वर पुरी द्वारा मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह (बालिका) तथा सिद्धार्थ बाल निकेतन मानसिक विमंदित गृह में निवासरत बच्चों से मुलाकात की तथा उनके निवास स्थान की साफ-सफाई, सोने की व्यवस्था, केयर टेकर उपलब्धता एवं रसोई घर की जांच की गयी। साथ ही मानसिक विमंदित बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।