जेडीए ने रूकवाए अवैध निर्माण कार्य
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने उपायुक्त पूर्व के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए ग्राम बासनी चौहाना एवं ग्राम नान्दड़ी के खसरा संख्या 130 में किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को हटाने हेतु पाबंद किया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम नान्दड़ी के खसरा संख्या 130 लक्ष्मण नगर डी, भू.सं. 10 में लगभग 25 गुणा 25 में अप्रार्थी द्वारा मकान निर्मित किया गया है। उक्त मकान के उत्तर दिशा में अन्य खसरे की भूमि पर उपलब्ध 25 फीट रोड़ पर अप्रार्थी द्वारा लगभग 7 गुणा 8 फीट में गेट, खिडक़ी व 20 गुणा 3.6 फीट में छज्जे का अवैध निर्माण करवाया गया है। मौका निरीक्षण के दौरान दस्ते को अप्रार्थी द्वारा दस्तावेजात् दिखाये जाने पर उक्त खसरे का नक्शा व सक्षम स्तर से अनुमोदित नहीं होने पर दस्ते द्वारा अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ भाग में आ रही सीढिय़ां, अवैध छज्जा एवं गन्दे पानी के निकासी का पाईप इत्यादि अवैध निर्माण को स्वयं हटा लें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा ग्राम बासनी चौहाना के खसरा संख्या 2, 2 मीन, 3 एवं 3 मीन में स्थित पृथ्वीराज नगर में ओपन लैण्ड में दुकानों के भूखण्ड़ हेतु मुटाम लगाये हुए थे। प्राधिकरण दस्ते द्वारा अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गयी कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार का अवैध व्यवसायिक निर्माण कार्य एवं किसी प्रकार का मुटाम लगाने का कार्य नहीं करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता पूर्व अतुल परिहार मय प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।