बच्चों ने दिया कोरोना बचाव जागरूकता का संदेश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य सरकार के कोरोना बचाव जागरूकता अभियान के तहत सरदार पटेल राजकीय कॉलोनी में बच्चों ने जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों ने कॉलोनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना बचाव के संदेश देने वाले पोस्टर व कॉलोनी के मुख्य स्थानों पर बैनर भी लगाए। बच्चों ने इस अवसर पर घर से बाहर आएंगे तो मास्क लगाएंगे कोरोना को भगाएंगे के नारे भी लगाए। बच्चों ने हाथ में ‘मास्क पहने, दो गज की दूरी बनाए, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए’ पोस्टर व बैनर लेकर जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों के इस नवाचार व अभिनव कार्य की कॉलोनीवासियों ने सराहना की। नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला सहित कॉलोनीवासियों ने बच्चों के इस जागरूकता संदेश को नवाचार बताया। संदेश देने वाले बच्चों में कुणाल, मानवेंद्र, हंसराज, आयुष ओला, हिमांश, प्रियांशी, रिदिमा सलवान, केशव, जस्सी, निश्चय झलक शर्मा, लक्ष्यराज सहित अन्य बच्चों ने भागीदारी निभाई। कॉलोनी पॉर्क के गेट के दोनों ओर लगाए मुख्य पोस्टर के साथ कॉलोनीवासियों ने शेल्फी ली।