पुलिस अधिकारियों का अभिनन्दन पत्र से सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के समय में पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशन व भामाशाहों के सेवार्थ से आमजन को राहत दी गई उसके लिये समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबॉक्स की सदारत में खिदमत ए खल्क सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर, सचिव अब्दुर्रहीम मोदी, मोहम्मद अय्युब सिलावट, उस्ताद चांद खान, शिक्षक शौकत अली लोहिया, मजीद खिलजी, अब्दुल रऊफ राठौड़, वसीम सैयद, तहिर कैफ, मोहम्मद शाकिर, चांद खिलजी, अतीक सिद्दीकी, सलाउद्दीन पंवार, सैयद अहमद हासमी ने खिदमत ए खल्क अभिनन्दन पत्र द्वारा सम्मान करते हुए शुक्रिया अदा किया। खिदमत ए खल्क सोसायटी द्वारा डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव व एसीपी नूर मोहम्मद का खिदमत ए खल्क अभिनन्दन पत्र से सम्मान कर उनका शुक्रिया अदा किया।