गली-गली घूमकर बीएलओ ने किया जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना के खिलाफ जनजागरण अभियान के तहत बीएलओ शौकत अली लोहिया ने वार्ड 57 में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने जालोरी गेट टीबी क्लिनिक द्वारा वार्ड 57 के ईदगाह, ब्रह्मबाग, खाकी अखाड़ा, जुलाहों का बास, कबाड्डियों का बास, मालियों की गली में पारटेबल माइक द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बारे में आमजन को जागरूक किया। लोहिया ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे अपने घरों के पचास वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखे और उन्हें बिना काम के बाहर जाने से रोकें। जिन घरों के बुजुर्गों में पुरानी बीमारी (क्रानिक डिजीज) व गर्भवती महिलाएं है, उन्हें संक्रमित होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। उनका समय रहते स्वयं आगे आकर कोरोना सैम्पलिंग करवाये, ताकि उन्हें इस उम्र में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।