गृह रक्षा स्वयं सेवकों को आयुर्वेदिक चूर्ण दिया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। गृह रक्षा के महानिदेशक राजीव दासोत ने जोधपुर गृह रक्षा स्वयं सेवकों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण भिजवाया है, जिसे गृह रक्षा उपकेन्द्र पीपाड़ शहर के स्वयं सेवकों को वितरित किया गया। उपखण्ड अधिकारी पीपाड़ शहर शैतानसिंह राजपुरोहित व प्लाटून कमाण्डर सत्यनाराण देवड़ा ने पीपाड़ शहर के कन्या महाविद्यालय में गृह रक्षा स्वयंसेवकों के पुन: प्रशिक्षण में भाग ले रहे स्वयं सेवकों को वितरित की गई। देवड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इन जवानों ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए कानून व्यवस्था व सप्लाई सेवा की बेहतर ड्यूटी दी।