थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ 130 यूनिट रक्तदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। गर्मियों के चलते शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह निरंतर आपातकालीन रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है ताकि ब्लड बैंकों में डिमांड के अनुरूप रक्त की उपलब्धता बनी रहे। इसी विचार को मूर्त रूप देते हुए स्व. धन्नाराम ग्वाला की प्रथम पुण्य स्मृति में वीर तेजाजी मंदिर भगत की कोठी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 130 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर संयोजक प्रकाश चौधरी ने बताया कि विशेष रूप से थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ आयोजित इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु पिछले कई दिनों से निरंतर तैयारियां की जा थी। शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने हेतु नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार एवं न्यूरो फिजि़शियन डॉ. रेनू चौधरी मौजूद रहे एवं सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिए गए। शिविर को सफल् बनाने में रमेश चौधरी, भूपेंद्र चोधरी, अमित चौधरी, नाथूराम जाखड़, नरेंद्र मायला, श्रवण चौधरी एवं कपिल सोनी का विशेष योगदान रहा। रक्त संग्रहण राजकीय उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ दुष्यंत चौहान, सुधीर राठौड़, यशपाल गोदारा, शेरसिंह गहलोत, नवीन कच्छवाहा, मितेश एवं अब्दुल वहीद ने सेवाएं दी।