मुस्लिम समाज ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध जताया
सेवा भारती समाचार
- मुस्लिम समाज ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जोधपुर। गलवाना घाटी में चीन सेना द्वारा धोखे से कायराना हमला करने का मुस्लिम समाज ने आज उम्मेद राजकीय स्टेडियम के मुख्य द्वारा चीन के राष्ट्रपति पुतला जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव इरफान अब्बासी (बैली) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुस्लिम समाज द्वारा चीन सेना द्वारा गलवाना घाटी में चीनी सेना द्वारा धोखे से कायराना हमला करने के विरोध में स्टेडियम ग्राउंड के मुख्य द्वार के सामने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया एवं मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलीम खान बताया कि इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों श्रद्धांजलि दी गई तथा चीन के खिलाफ नारे लगाकर अपना रोष जताया। वहीं उन्होंने बताया कि चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का पूर्ण मुस्लिम समाज द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगो का कहना है कि हम सभी अपने वतन के साथ है। हम किसी प्रकार का जुल्मों सितम हमारे भारतीयों सैनिकों पर बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे और उन्हें मुँहतोड़ जबाब देंगे। इस दौरान सलीम खान, शाहबुद्दीन खान, हुसैन कुरैशी, इरफान बेली, बबली खान, पारो आपा, नदीम इक़बाल, रियाज़ मुल्लाजी, सलीम पंवार, अतीक़ सिद्दीकी, फरहान अंजूम, मोहम्मद शाकिर, राजू अब्बासी, छन्न भाई, आरिफ़ चौहान, अल्लाहनूर नागोरी, पप्सा जि़न्दरान, अशफाक खान, समीर खान, मोहम्मद अजहरुद्दीन जिन्दरान सहित कई वरिष्ठजन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर चीन द्वारा की गई कायराना हरकत पूर्ण भत्र्सना की गई।