प्रो. एस.के. मीना ने संभाला निदेशक का कार्यभार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने एक आदेश जारी कर हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसके मीना को सायंकालीन अध्ययन संस्थान का निदेशक नियुक्त किया है। प्रो. एसके मीना ने निवर्तमान निद्रशक प्रो. सोहनलाल मीना से आज इस पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रो. एसके मीना वर्तमान में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष भी है। वे आदिवासी विमर्श व कथा साहित्य के जाने-माने विशेषज्ञ हैं। उनके निर्देशन में 25 से अधिक शोधार्थी पीएचडी उपाधि प्राप्त कर चुके हैं तथा उनके दर्जनों आलेख व 6 पुस्तकें प्रकाशित हैं। इस अवसर पर प्रो. केएल रैगर सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।