अवैध दुकानों का निर्माण करवाया बंद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा उपायुक्त पूर्व के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए ग्राम खारड़ा रणधीर खसरा नं. 50/2 में व्यवसायिक दुकानों के अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम खारड़ा रणधीर, खसरा नं. 50/2 मुख्य खारड़ा रणधीर रोड़ के पास लगभग 18 गुणा 50 फीट में 5 दुकानों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था तथा मौके पर आरसीसी की छत डालने का कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा अतिक्रमी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार का व्यवसायिक अवैध निर्माण अथवा सडक़ भाग में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी अभिषेक माथुर कनिष्ठ अभियन्ता प्रदीप हुड्डा मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।