अग्रवाल पंचायत के पदाधिकारियो ने कोरोना के कर्मवीरो के लिए पानी की बोतले उपखंड अधिकारी को सोंपी
सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कोरोना के कर्मवीरो के लिए रविवार को अग्रवाल पंचायत के पदाधिकारियो ने मदद का हाथ बढाते हुए अपनी ओर से पानी की बोतले उपखंड अधिकारी को सोंपी।
उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कोरोना काल में सभी सामाजिक संगठनो ने अपनी ओर से प्रशासन को राहत व अन्य सामग्री भेंट की है। इसी क्रम में श्री अग्रवाल पंचायत के पदाधिकारियो ने ग्रीष्म काल को देखते हुए अपनी ओर से सौ से भी अधिक पानी की बोतले भेंट की है। उन्होने बताया कि इस ग्रीष्म काल में पानी की बोतले कोरोना के कर्मवीरो के लिए लाभदायक साबित होगी क्यांेकि वे इससे अपने हलक तर कर सकेंगे। उन्होने अग्रवाल पंचायत की ओर से कोरोना काल में अग्रसेन वाटिका एवं अग्रसेन भवन उपलब्ध करवाने पर पदाधिकारियो का आभार जताया। इस दौरान अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता, के.के.अग्रवाल, आदि मोजूद रहे।