कार में अवैध शराब ले जाते तीन गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की कड़ी में एक इनोवा कार को पीछा कर पकड़ा। कार की तलाशी में अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर मिली। तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि लॉकडाउन अवधि के बीच मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस की तरफ से जिलेभर में नाकाबंदी की जा रही है। रात को एक इनोवा कार को मुरकासनी गांव की तरफ से आते देख रूकने का इशारा किया गया। तब इसका चालक गाड़ी को भगा ले गया। उसे पीछा कर पकड़ा गया। कार में सवार भोपालगढ़ निवासी रामविलास पुत्र पुराराम मेघवाल, भनगों की ढाणी भोपालगढ़ के रमेश पुत्र भलाराम जाट एवं भोपालगढ़ के ही बबलू पुत्र गफूर को पकड़ा गया। कार की तलाशी में 15 कार्टन बीयर व 3 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तीनों के खिलाफ बोरूंदा थाने में आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया।