दुव्र्यवहार की निंदा की
जोधपुर। जोधपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा लॉकडाउन का खुले आम उल्लंघन करने, पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करने वालो पर प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा संज्ञान न ले उनके प्रति नरम रवैय्या अपना उन्हें अपरोक्ष रूप में प्रोत्साहन देने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी व पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन व राज्य सरकार को चेताया है कि उनका यह रवैय्या जोधपुर की जनता के जीवन को संकट में डालने का इरादतन दुष्कृत्य है और इस से जोधपुर की जनता में भय व रोष दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जो चिंता जनक है। प्रशासन व राज्य सरकार का दायित्व है कि वो इस जानलेवा महामारी में अपने राजकीय दायित्व को ईमानदारी व निष्पक्ष हो निर्वाह करे, पर दुर्भाग्य से प्रशासन व राज्य सरकार उन तत्वों के प्रति नरम व परोक्ष सहयोग कर उनको प्रोत्साहित कर जोधपुर के नागरिकों के जीवन को संकट में डालने का आपराधिक कृत्य कर रही है जो निंदनीय है। गहलोत,जोशी व ओझा ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट में भी तुष्टिकरण की घिनोनी मनिसिक्ता से बाज नही आ रही है। राज्य सरकार के दबाव में स्थानीय प्रशासन भी ऐसे तत्वों पर जो पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व हमला करने वालों पर कोई कड़ी कार्यवाही से बच रही है जिस से उनके हौसले दिन ब दिन बढ़ रहे जो निंदनीय व चिंता जनक है।गहलोत, जोशी व ओझा ने मांग कि की जोधपुर में जमातियों के द्वारा फैले कोरोना की ठीक से व कठोरता से जांच हो इस के साथ किसी प्रकार की ढिलाई व नरमी न हो अन्यथा जोधपुर में यह महामारी न जाने कितने बेगुनाह नागरिकों के जीवन को लील जाएगा। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने व कोरोना से लडऩे के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में बाधा डालने वालो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा कठोर दंड दे जिस से की ये उपद्रवी तत्व इस लड़ाई में बाधा न बन सके और आम जन में इस भय की घड़ी में विश्वास पैदा हो सके।