डीसीपी ने लोगों से की घरों में रहने की अपील, पुलिस कर्मियों को दी हिदायत
जोधपुर। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है लेकिन इन कफ्र्यूग्रस्त थाना क्षेत्रों के कुछ इलाकों में अभी भी लोग इसकी पालना नहीं कर रहे है। वे लोग अभी भी घरों से बाहर निकल रहे है। इसको लेकर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव ने शुक्रवार को कफ्र्यूग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और लोगों से घरों में रहने की अपील की। इस दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं भी बताई। ज्यादातर शिकायतें खाने-पीने के सामान और सब्जियों की थी। इस पर डीसीपी ने उन शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया। शहर के भीतरी क्षेत्र विशेषकर नागौरी गेट क्षेत्र में मिल रहे लगातार संक्रमित मरीजों के कारण पुलिस सख्त हो गई है। शुक्रवार को नागौरी गेट क्षेत्र में और संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने यहां सख्ती दिखाई। सुबह डीसीपी धर्मेंद्रसिंह यादव यहां गश्त पर निकले और उन्होंने यहां की पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने देने की हिदायत दी। डीसीपी के वहां पहुंचने पर लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने बताया कि उनके यहां सब्जियां, दूध नहीं पहुंच रहा है। साथ ही अब खाने के सामान भी खत्म हो रहे है। इस पर डीसीपी ने उनकी समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया।बता दे कि शहर के चार थाना क्षेत्र में दो दर्जन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चेते पुलिस प्रशासन ने अब पूरी तरह से सख्ती बरतने का मानस बना लिया है। जयपुर के रामंगज और भीलवाड़ा के समान इन चार थाना क्षेत्रों में पूरी व्यवस्था बदल दी गई है। शहर के अंदर से किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंदकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इन थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की संख्या भी बढ़ा दी गई है।