आवश्यक सामग्री डोर-टू-डोर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था जारी
जोधपुर। नोवेल कोरोना के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में लॅाक डाउन अवधि के दौरान आमजन को दैनिक आवश्यक सामग्री घर बैठे डोर-टू-डोर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है।
रसद सामग्री की आपूर्ति जोधपुर उपभोक्ता सहकारी भण्डार के माध्यम से वार्डवार एवं क्षेत्रवार वितरण प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक, निजी सप्लायरर्स द्वारा वार्डवार एवं क्षेत्रवार वितरण प्रात: 8 से सायं 6 बजे तक, जोधपुर डेयरी के माध्यम से वार्डवार एवं क्षेत्रवार प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक, फल एवं सब्जी मण्डी समिति जोधपुर के माध्यम से वार्डवार एवं क्षेत्रवार वितरण प्रात: 7 से सायं 7 बजे तक, दवाई आपूर्ति व वितरण के लिए जोधपुर सहकारी भण्डार लिमिटेड के माध्यम से वितरण एवं निजी सप्लाइयर्स के माध्यम से दवा आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।