मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण
जोधपुर। जिला प्रशासन द्वारा कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए गठित स्पेशल टीम ने बुधवार को मास्क, सेनेटाईजर एवं खाद्य पदार्थो की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर 10 हजार रूपये जुर्माना वसुला गया।
जिला रसद अधिकारी राधेश्याम डेेलू ने बताया कि स्पेशल टीम के विधिक माप विज्ञान अधिकाकरी गणेश योगी तथा प्रवर्तन निरीक्षक विरमदान एवं विक्रमदेवी दास द्वारा 7 किराणा स्टोर एवं 8 मेडिकल स्टोरर्स का निरीक्षण किय। निरीक्षण के दौरान झालामण्ड चौराहा स्थित सिवाय मेडिकल से 2500 रुपए जुर्माना, झालामण्ड पर भाटी डेयरी से 5000 रुपए तथा भगत की कोठी स्थित महादेव मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर से 2500 रुपए का जुर्माना वसुला गया। उन्होंने दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए।