जसवंत थड़ा पर महसा राम मेघवाल के भक्ति परंपरा के भजनों ने किया मंत्र मुग्ध
महरानगढ़ में रिफ के दूसरे दिन गूंजी लोक कलाकारों की स्वर लहरियाँ
जोधपुर । जोधपुर रिफ के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः भौर की किरणो के साथ जसवंत थड़ा पर शुभारंभ हुआ। शाम के कार्यक्रम अत्यधिक बारिश को देखते हुए रद्द कर दिए गए ।
महसा राम मेघवाल के भजनों ने मंत्र मुक्त किया
महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को रिफ के दूसरे दिन प्रातः जसवंत थड़ा पर मेघवाल समुदाय की प्राचीन भक्ति परंपराओं से गहरे जुड़ाव रखने वाले प्रसिद्ध भजन गायक महसाराम मेघवाल में कबीर ,मीरा और गोरखनाथ जैसे संतों के भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया , उनकी भजन प्रस्तुति शैली आध्यात्मिक विश्वास और ऊर्जा से प्रमुख परिपूर्ण थी । भजनों के साथ प्रातः काल का दृश्य पूरी तरह से मन को सुकून देने वाला था ।
फोर्ट फेस्टिविटिज में मांगणियार लंगा कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे
प्रातः फोर्ट फेस्टिविटीज के तहत महरानगढ़ के म्युजियम में राजस्थान की विशिष्ट मूल परम्पराओं को प्रतिबिंबित करने वाले विभिन्न पारम्परिक नृत्यों की प्रस्तुति जिन में मुख्यतः तेरह ताली नृत्य, कालबेलिया नृत्य, खड़ी नृत्य, टमक, बकरी की मसक और युवा मांगणियार लंगा कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी ।
डांस बूट कैम्प प्रथम- में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक व लावणी विषय से अदिति भागवत ने दी प्रस्तुति
चौकेलाव महल में जोधपुर रिफ डांस बूट कैम्प प्रथम के तहत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कथक और लावणी विशेषज्ञ, नृत्य प्रशिक्षक और कोरियोग्राफर अदिति भागवत द्वारा महाराष्ट्र की प्रसिद्ध संगीत शैली लावणी जो पारम्परिक गीत और नृत्य का संयोजन है जिसमें विशेष रूप से ढोलकी एवं ताल वाद्य यंत्र की धुन पर प्रस्तुत किया जाता है, लावणी अपनी ताकतवर लय के लिए प्रसिद्ध है। अदिति भागवत द्वारा प्रस्तुति के साथ ही इसकी विशेषताओं से दर्शकों को रूबरू करवाया गया।