सोजत महोत्सव में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का रोमांच, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
महिलाओं और पुरुषों के मुकाबलों ने मोहा दर्शकों का मन, मोनिका और श्रवण कुमार घोषित हुए बेस्ट बॉक्सर
सोजत ।सोजत महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में युवा मुक्केबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पुरुष एवं महिला वर्ग में खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक, जुझारूपन और खेल भावना का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के दौरान भारी संख्या में एकत्रित दर्शकों ने जोरदार तालियों और हूटिंग से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एक से बढ़कर एक रोमांचक बाउट्स ने महोत्सव को जीवंत बना दिया।
🏆 विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर को ₹1100 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
बेस्ट बॉक्सर:
🔹 महिला वर्ग – मोनिका
🔹 पुरुष वर्ग – श्रवण कुमार (पाली)
🥇 गोल्ड मेडल विजेता:
अजय चावला ,लक्ष्मीनारायण ,पल्लवी सैन ,जितेन्द्र ,जयश्री ,यशवंत चौहान ,भरत ,बलवीर गुर्जर ,रितिक ,लोकेश ,प्रिसं चौहान ,लोकेश चौहान ,हिमांशु चौहान ,मंयक सिंघाड़िया, निखिल मेवाड़ा ,नरेश ,लोकेन्द्र ,केशव ,नीरू ,जिज्ञासा, तेजस्वी व्यास ,निकिता पांडे
🥈 सिल्वर मेडल विजेता:
समर्थ सिंह ,गजराज ,रोहित ,हिम्मत सिंह ,मुलसिंह ,गौरव ,पूरण सोलंकी ,प्रवीण, शुभम ,गोपाल ,नवीन
👊 आयोजन की मुख्य बातें:
प्रतियोगिता में पाली से आए मुक्केबाजों ने खेल को नई ऊंचाइयां दीं।
पुरुष व महिला वर्ग के मुकाबले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
जितेन्द्र तंवर (जे.जे. हर्बल हिना) की प्रतियोगिता आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका रही।
👨⚖ रेफरी दल:
प्रतियोगिता का संचालन पूर्ण अनुशासन और निष्पक्षता के साथ नरपतराज गेहलोत, जयंत सोलंकी, शंकर पटेल और प्रवीण द्वारा किया गया।
👥 विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे:
सोजत डीवाईएसपी जेठूसिंह करणोत ,पुखसिंह रुंदिया ,अनोपसिंह लखावत ,पुष्पतराज मुणोत ,दीपसिंह राजावत ,अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी ,चेतन व्यास ,जोगेश जोशी ,भवानी शंकर सोनी ,राजेश अग्रवाल ,दिलीप गेहलोत (हेड बॉक्सिंग कोच पाली), श्यामलाल व्यास ,सत्तुसिंह भाटी ,चुन्नीलाल बोस ,नरपतसिंह दहिया ,जवरीलाल बौराणा , कुशाग्र, चंद्रशेखर, ताराचंद सैनी, रशीद गौरी, अशोक फौजी, हिरालाल आर्य, लालचंद मोयल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।