सोजत में ‘शहरी सेवा शिविर-2025’ का आयोजन
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया औचक निरीक्षण ।
सोजत । गुरुवार को राजस्थान सरकार की पहल ‘शहरी सेवा शिविर-2025’ के तहत सोजत नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 और 12 में एक महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री, श्री झाबर सिंह खर्रा ने अचानक शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के काउंटरों का दौरा किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति और लंबित मामलों पर जानकारी ली।
मंत्री खर्रा ने ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, समाज कल्याण और चिकित्सा विभागों के अधिकारियों से अब तक प्राप्त और निस्तारित किए गए आवेदनों के बारे में पूछा। उन्होंने अधिकारियों को शहरी सेवा शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले सभी मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे सरकार द्वारा दी गई छूटों का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें।
शिविर में मिलीं सौगातें
इस शिविर में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए:
11 पट्टे वितरित किए गए, जिनमें से 1 पट्टा 69-क के तहत और 3 पट्टे कृषि भूमि के नियमन के तहत थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त वितरित की गई।
6 नामांतरण प्रमाण पत्र और 3 भवन निर्माण स्वीकृति आदेश आवेदकों को सौंपे गए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी पूरी की गई।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शोभा चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण दवे, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली श्री अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी सोजत श्री मंसिंगा राम, आयुक्त नगर निगम पाली श्री नवीन भारद्वाज, नगरपालिका सोजत अध्यक्ष श्रीमती मंजु जुगल किशोर निकुम , भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्ति राजेश तंवर और अधिशाषी अधिकारी श्री पुरुषोत्तम पंवार , सहायक अभियन्ता श्री विजय सिंह चौहान, सहायक लेखाधिकरी श्री जगदीश लाल, कनिष्ठ अभियन्ता श्री विष्णु गुर्जर, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह तंवर, वरिष्ठ सहायक श्री धमेन्द्र माथुर एवं श्री हितेश सोनी , कनिष्ठ सहायक श्री दिनेश भाटी एवं श्री ऋषि टांक, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पूनमचन्द, टिण्डल श्री स्वरूप सिंह, कार्मिक श्री महेन्द्र नाथ, सद्दाम हुसैन एवं समस्त कार्मिकगण शिविर में उपस्थित रहें।
सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।