सोजत में अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती

सोजत। माहेश्वरी भवन में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन के साथ हुई। इस दौरान, समाज की परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति से नंदकिशोर अग्रवाल को सभापति चुना गया। सभापति अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं और नई पीढ़ी में आत्मविश्वास व प्रतिभा को बढ़ावा देते हैं।

बच्चों ने दिखाई सांस्कृतिक प्रतिभा, मेधावी छात्रों का सम्मान

जयंती समारोह के दौरान, अग्रवाल समाज के मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, आलिया-सलिया, मोमबत्ती दौड़ और चेयर रेस शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:

फैंसी ड्रेस (0-7 वर्ष): हिमांश अग्रवाल प्रथम और हितीशा द्वितीय रहे।

फैंसी ड्रेस (7-12 वर्ष): खुशी अग्रवाल ने प्रथम और शिवम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

एकल नृत्य: यशी अग्रवाल ने पहला और ऐना अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

आलिया-सलिया: अंजलि अग्रवाल प्रथम और प्रेमलता द्वितीय रहीं।

समाज के गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस गरिमामय कार्यक्रम में संरक्षक सत्यनारायण गोयल, अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सह सचिव राजेश अग्रवाल सहित नितेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मनोज बंसल, रोनक अग्रवाल, सौरभ गर्ग, लखन गोयल, ललित अग्रवाल, राजेश बंसल, अनुप बंसल, दीपक गर्ग, प्रभात अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, बंशीलाल अग्रवाल, दिनेश गर्ग, छोटूलाल पीती, कौशल्या अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल और अयोध्या अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 39;
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button