*हर घर तिरंगा अभियान में ग्रामीणों का उत्साह चरम पर*
*शपथ ग्रहण के साथ तिरंगे के सम्मान की ली जिम्मेदारी*
जोधपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में देशभक्ति का उत्साह चरम पर है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने के उद्देश्य से गांवों में प्रभात रैली, मोटरसाइकिल रैली और शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
*प्रभात रैली और मोटरसाइकिल रैली से गूंजा राष्ट्रभक्ति का संदेश*
सुबह-सुबह ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात रैली निकाली। इस दौरान गलियों और चौपालों में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और राष्ट्रप्रेम के नारे पूरे वातावरण में प्रतिध्वनित होते रहे। रैली में युवाओं ने मोटरसाइकिलों पर तिरंगे फहराकर विशेष आकर्षण पैदा किया। तिरंगे से सजी मोटरसाइकिल रैली ने गांव में एकता, उत्साह और गौरव का माहौल बना दिया।
*शपथ ग्रहण के साथ निभाने का संकल्प*
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत सामूहिक शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराएंगे, राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी महत्ता से अवगत कराएंगे।
*जन-जन तक पहुंचा अभियान का संदेश*
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियां अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 15 अगस्त तक अपने घरों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रप्रेम की अभिव्यक्ति करें और इस अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप दें।