हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: सोजत नगर पालिका की देशभक्ति और स्वच्छता को जोड़ने वाली अनोखी पहल
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । आजादी के अमृत महोत्सव की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा देने हेतु सोजत नगर पालिका ने एक अभिनव अभियान “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” की शुरुआत की है। इस मुहिम का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति और स्वच्छता — दोनों के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा पूरे शहर में घर-घर तिरंगा फहराने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ रखें, ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिर्फ तिरंगा ही नहीं, पूरा शहर भी स्वच्छता की मिसाल बने।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम, अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार, स्वास्थ्य निरीक्षक पूनमचंद, ब्रांड एंबेसडर दिनेश उज्जवल, और MIS एग्जीक्यूटिव नरेंद्र बिश्नोई व जयदीप की उपस्थिति में एक विशेष रैली और सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया।
अभियान के दौरान “जहाँ तिरंगा लहराए, वहाँ सफाई की मिसाल भी कायम हो” जैसे संदेशों को लेकर वाल पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, बैनर-पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
गोगार्बेज टेक्निकल सपोर्ट पार्टनर के रूप में स्वच्छता निगरानी और कचरा निस्तारण को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। नगर पालिका ने शहरवासियों से अपील की है कि 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराएं और अपने आसपास की सफाई बनाए रखें, ताकि देशभक्ति के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी पूरे शहर में फैलाया जा सके। यह पहल न सिर्फ एक सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्य की याद दिलाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि स्वच्छता और देशप्रेम एक-दूसरे के पूरक हैं।