वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के आवेदन 10 तक
जोधपुर/ पाली। देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जो आयकरदाता नहीं है, वे आवेदन कर सकते है।
इस यात्रा के आवेदन की प्रक्रिया रविवार 10 अगस्त तक रहेगी। यात्रा से सम्बन्धित विस्तृत शर्तें/दिशा-निर्देश देवस्थान विभाग की https:// devasthan.rajasthan.gov.in हिन्दी में “देवस्थान डिपार्टमेंट राजस्थान” पर उपलब्ध हैं। इसी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिए या edevasthan.rajasthan.gov.in पर सीधे जाकर आवेदन किया जा सकता हैं।
पालीवाल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालयों मे दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता हैं। संबंधित सहायक आयुक्त कार्यालयो की सूची देवस्थान विभाग की वेबसाइट …