तुलसाराम परमार प्रशासनिक अधिकारी पद पर हुए पदोन्नत

परिवार सहित समाज में खुशी की लहर

सोजत सिटी।  सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जोधपुर विभाग में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तुलसाराम परमार को प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है। जैसे ही यह सूचना सामने आई, परिजनों, सरगरा समाज के बंधुओं और उनके मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

पदोन्नति के उपलक्ष्य में समाजजनों एवं शुभचिंतकों ने उनका साफा पहनाकर, मालाएं अर्पित कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कई गणमान्यजनों ने उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासनपूर्ण कार्यशैली की सराहना की।

परमार की यह पदोन्नति उनके लंबे समय से कार्यालय में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं और कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम मानी जा रही है। वर्तमान में वे सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

समाज के लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह पदोन्नति न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय बन गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button