वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा की दी जाएगी जानकारी – समिति बैठक में कई निर्णय
फालना (पाली)। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालना खुडाला की बैठक बुधवार को समिति अध्यक्ष गोपालसिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी आयोजनों की रूपरेखा तय की गई और सदस्यों के सुझावों पर विभिन्न निर्णय लिए गए।
चौहान ने बताया कि बैठक में नवीन वरिष्ठ नागरिक सदस्यों – सदाराम, मेघाराम एवं मोटाराम का समिति में स्वागत किया गया। उन्हें माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि गुरुवार शाम 4 बजे श्री पार्श्वनाथ उम्मेद कॉलेज, फालना में एनजीओ ‘हेरिटेज इंडिया’ संस्था की श्रीमती शुक्ला जोशी और श्रीमती लता सांखला के सान्निध्य में वरिष्ठ नागरिकों के लिए साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 17 अगस्त को गोरमघाट पर्यटन स्थल पर समिति द्वारा सामूहिक दर्शन यात्रा का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक के अंत में समिति के वरिष्ठ सदस्य नरसिंग पंवार की धर्मपत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कैलाश बी. जोशी, मानसिंह देवड़ा, नैनसिंह पंवार, जसवंतसिंह देवड़ा, रामप्रसाद गुर्जर, मांगीलाल वैष्णव, चंपालाल भाटी, सुखसिंह खंगारोत, नारायणलाल गर्ग, गोवर्धनलाल सिद्धावत, प्रतापराम राठौड़, देवीसिंह गहलोत, सदाराम राठौड़, भुदाराम, मगाराम सोनल, जीवाराम घांची, मोटाराम सहित कई गणमान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
यदि आप चाहें तो दूसरा भाग (पातरा, संथारा आदि विषयक आयोजन) को अलग शीर्षक के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है। बताएं यदि वह भी चाहिए आपको एक साथ।