बाल संरक्षण गृहों का किया औचक निरीक्षण
रहवास, भोजन, चिकित्सा व सुविधाओं की जांच, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा बाल अधिकारों एवं देखरेख की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को विभिन्न बाल गृहों का औचक मासिक निरीक्षण किया गया।
अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश श्री अजय शर्मा के निर्देशानुसार सचिव श्री राकेश रामावत ने बाल बसेरा चाइल्ड केयर होम, बचपन चिल्ड्रन केयर होम, सिद्धार्थ बाल निकेतन मानसिक विमंदित गृह एवं मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सचिव श्री रामावत ने बालक-बालिकाओं एवं मानसिक रूप से विमंदित बच्चों से संवाद करते हुए उनकी दिनचर्या, भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधाओं, आवासीय व्यवस्थाओं तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की विस्तार से जांच की। निरीक्षण के उपरांत संबंधित गृहप्रभारियों को बच्चों के संपूर्ण कल्याण की दृष्टि से आवश्यक सुधारात्मक निर्देश प्रदान किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बाल गृहों में बच्चों को गरिमापूर्ण, सुरक्षित व समुचित वातावरण प्राप्त हो तथा उनके अधिकारों की रक्षा में कोई कमी न रहे।