गुरु पूर्णिमा पर जाडन में हुआ कार्यक्रम , देवस्थान में मंत्री कुमावत व विधायक शोभा चौहान ने संत महेश्वररानंद जी महाराज का किया सम्मान

जाडन (पाली) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए गुरुजनों का सम्मान किया गया। राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में गुरु पूर्णिमा पर हुई इस पहल का हिस्सा देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत भी बने। उन्होंने पाली जिले के जाडन में स्थित ओम विश्वदीप गुरुकुल स्वामी महेश्वरानंद आश्रम में आयोजित देव दर्शन एवं गुरु पूजन कार्यक्रम के दौरान दीपनारायण भगवान के शिष्य परम पूज्य संत महेश्वररानंद जी महाराज का सम्मान किया।

देवस्थान विभाग के सौजन्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से जोराराम कुमावत ने पूज्य संत महेश्वररानंद जी महाराज को 2100 रुपये की सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई और गुरु वंदन संदेश भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। श्री कुमावत ने इससे पहले श्रद्धालुओं से आत्मीयता के साथ मुलाकात की।

गुरु पूर्णिमा ज्ञान, श्रद्धा और समर्पण का पर्वदेवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार द्धारा संतों और धर्मगुरुओं को सरकारी स्तर पर सम्मानित करने का यह फैसला प्रदेश में सनातन संस्कृति और संत परंपरा को पुनः प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक बड़ी और ऐतिहासिक पहल है। कुमावत ने कहा कि गुरु पूर्णिमा ज्ञान, श्रद्धा और समर्पण का पर्व है।

इस अवसर पर वंदन कार्यक्रमों में सोजत विधायक शोभा चौहान , मोहनलाल जाट, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण सिंह माणकलाल ,, पाली पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, किसान केसरी भंवर चौधरी, सोजत नगरपालिका चौयरमैन के प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, पूर्व जिला उप प्रमुख नवल किशोर, हुकम सिंह, चैन सिंह, ट्रस्टी देवीलाल, , पार्षद राकेश पंवार ,नरेंद्र चौधरी, लक्ष्मणदास चारण, आदि मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button