योग्य मतदाता का नाम सूची से न छूटे, अयोग्य का नाम न जुड़े : एसडीएम मासिंगाराम जागिड़
सोजत । निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार सोजत विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 3 जुलाई को नगर पालिका सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में IIIDEM नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षक विक्रम सिंह व राजीव ने अधिकारियों को मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी।
योग्य मतदाता का नाम सूची से न छूटे, अयोग्य का नाम न जुड़े : मासिंगाराम जागिड़सोजत। निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार सोजत विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 3 जुलाई को नगर पालिका सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में IIIDEM नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षक विक्रम सिंह व राजीव ने अधिकारियों को मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने की प्रक्रिया तथा वोटर हेल्पलाइन और बीएलओ ऐप के उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया गया।
इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी मासिंगाराम जागिड़ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई योग्य मतदाता सूची से छूटे नहीं और कोई अयोग्य व्यक्ति सूची में दर्ज न हो। विद्यालयों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनके नाम अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं और आयोग के निर्देशानुसार भावी मतदाताओं के नाम भी सुनिश्चित किए जाएं।
प्रशिक्षण में सुरेंद्र सिंह लखावत, सतीश गहलोत, बुद्धाराम सोलंकी, विशनाराम, सत्यप्रकाश चौहान और हरीश जागिड़ का सहयोग रहा।
यह जानकारी चुनाव शाखा, सोजत से मनोहर पालड़िया ने दी।