सूफ़ीज़्म का पैगाम लेकर दीवान व सज्जादानशीन हज़रत नसीरुद्दीन चिश्ती से प्रतिनिधिमंडल की मुलाक़ात
जोधपुर। हिन्द वेलफेयर सोसायटी राजस्थान और मिशन कौमी संस्था जोधपुर के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिमंडल ने सूफ़ीज़्म के पैगाम को समाज तक पहुँचाने के मक़सद से हज़रत सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती (जानशीन दीवान व सज्जादानशीन, हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती र.अ. अजमेर) से उनके निवास पर भेंट की।
समाजसेवी अब्दुल रहीम सांखला ने बताया कि इस दौरान सामाजिक सुधार और आपसी भाईचारे को मज़बूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह दीवान हज़रत सैय्यद जैनुल आबिदीन चिश्ती साहब से भी मुलाक़ात की। उन्होंने वलियों और औलियाओं के इतिहास व जीवनशैली से प्रेरणा लेकर शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में कार्य करने का संदेश दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल रहीम सांखला के साथ यूसुफ रज़ा खान, अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद अय्यूब सुलैमानी (पाली), पार्षद जैतारण सिकंदर खान, जमाल बाबू ठेकेदार और साकिर खान पप्सा, शाकिर खान शामिल रहे। सभी ने मिलकर दरगाह के सूफ़ी संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने और आपसी सौहार्द व भाईचारे को प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया।