भारी बारिश की चेतावनी: सोजत उपखण्ड प्रशासन ने जारी की आवश्यक सुरक्षा दिशा-निर्देशों की अपील
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत (पाली) राजस्थान — मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों के लिए जारी भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, सोजत द्वारा क्षेत्रवासियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। प्रशासन ने संभावित तेज हवाओं, मेघगर्जन और भारी वर्षा की आशंका को ध्यान में रखते हुए नागरिकों और किसानों के लिए सात बिंदुओं में सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रशासन की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि लोग पेड़, कच्ची दीवारों, विद्युत खम्भों, टिनशेड और जर्जर मकानों के पास न जाएं। मेघगर्जन के समय घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और सभी विद्युत उपकरण बंद कर दें। जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यकता होने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।
नदियों, बरसाती नालों और झरनों के पास जाने से मना किया गया है और कहा गया है कि तेज बहाव में किसी भी वाहन को न उतारें। बिजली के पोल, तारों और ट्रांसफॉर्मरों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
साथ ही नागरिकों को घरों में टॉर्च, छाते, खाद्य सामग्री और प्राथमिक उपचार किट तैयार रखने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग सिर्फ अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।
आपात स्थिति में संपर्क के लिए उपखण्ड स्तर पर एक इंटीग्रेटेड बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके अंतर्गत तीन पालियों में फोन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं:
प्रातः 06:00 से दोपहर 02:00 तक
– 9799773577दोपहर 02:00 से रात 10:00 तक –
9782976561 रात 10:00 से प्रातः 06:00 तक – 9983515500
इसके अलावा, पुलिस नियंत्रण कक्ष (02960-222924), नगरपालिका सोजतसिटी (9252319471), सोजतरोड (9252319471), पंचायत समिति सोजत (9414464735), बिजली विभाग सोजत (9257031372) और स्वास्थ्य विभाग (02960-294329) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित विभागों से तत्काल संपर्क करें।मानसून से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए
अधिकृत वेबसाइट: mausam.ind.gov.in/jaipur