राजस्थान ने रचा इतिहास: 8वीं वेस्ट जोन राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों वर्गों में बना चैम्पियन
बीकानेर ने यूथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में किया दबदबा कायम
जोधपुर। 8वीं वेस्ट जोन राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान की महिला एवं पुरुष टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र को दोनों वर्गों में उपविजेता स्थान से संतोष करना पड़ा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं लोकसभा प्रत्याशी करणसिंह उचियारडा थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में त्रिभुवन सिंह राजवी, अर्जुन सिंह उचियारडा, पार्षद असलम खान व छोटू सिंह इन्द्रोका शामिल रहे। विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग फाइनल:
राजस्थान ने महाराष्ट्र को 35-29, 35-21 अंकों से पराजित कर पहली बार खिताब जीता।
महिला वर्ग फाइनल:
राजस्थान की महिला टीम ने महाराष्ट्र को सीधे सेटों में 35-27, 35-30 अंकों से हराकर लगातार तीसरी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
दोनों वर्गों में गोवा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चेल्सिया सैनी, पुरुष वर्ग से मिहिर शेखर एवं अजय चौहान रहे।
चतुर्थ यूथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर की धमक
बालिका वर्ग के फाइनल में बीकानेर ने चुरू को 35-29, 36-34, 35-22 अंकों से हराया।
बालक वर्ग में बीकानेर ने टोंक को 35-22, 35-29 अंकों से सीधे सेटों में हराकर विजेता बना।
अंतिम परिणाम –
बालक वर्ग:
🥇 बीकानेर | 🥈 टोंक | 🥉 हनुमानगढ़ व करौली
बालिका वर्ग:
🥇 बीकानेर | 🥈 चुरू | 🥉 जयपुर व टोंक
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
- बालिका वर्ग: सलोनी (बीकानेर)
- बालक वर्ग: चिराग सोलंकी (बीकानेर)
समारोह के अंत में अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया। आयोजन को सफल बनाने में राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ एवं जोधपुर संघ की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।