जोधाणा जागरूक मंच संस्थान द्वारा 200 मेघावी प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
जोधपुर। नवीन जोधाणा जागरूक मंच संस्थान के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह कारवां गार्डन में आयोजित हुआ जिसमें 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र लेकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलकती नजर आई।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत कुरान से हुई और संस्थापक साजिद खान द्वारा जोधाणा जागरुक मंच द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

प्रोग्राम में अतिथियों ने बच्चों को मुबारकबाद दी और अपने-अपने जीवन में विभिन्न संघर्षों के बारे में बच्चों को अवगत कराया । मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर अतिथी श्रीमान निसार खान (रि.आर. ए. एस) मोहम्मद हारून बेलिम(रजिस्ट्रार संस्थाए),सलीम खान (जिला अध्यक्ष कांग्रेस जोधपुर),मनीषा पंवार (पूर्व विधायिका )सैय्यद हारून अली (ट्रैवल थैरेपी),हसीना बानो,डॉ. देव बिसारिया,मोहम्मद फारूक,मुहम्मद सिराज नूरी, रहीम सांखला,रसीद अंसारी, रफीक कारवां, समाजसेवी मोहम्मद जावेद, मोहम्मद साजिद, सहित समाज के बुद्धिजीवी,प्रभुत्वजन और शिक्षाविद आदि उपस्थित रहे और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
10th क्लास के टॉप 3 बच्चों में साजिद अंसारी 97.50%,जाकिया मोदी 96%,जाहिदा खान 94%, 12th क्लास में सालेहा अंसारी 94%, अब्दुल रहमान 94%, ताहिरा बानो 94% खेल के क्षेत्र में समायरा अली और जुनैद सैय्यद को सम्मानित किया गया रक्तदान के क्षेत्र में वसीम खान ओर विनोद आचार्य जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष इंसाफ अली को नियुक्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सैयद हैदर अली रंगरेज ने ,मोहम्मद यासीन,मोहम्मद सरवर ने किया।
अंत में मेहमानों का शुक्रिया संरक्षक नसीम अली ने किया। इस मौके पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष इंसाफ अली भाईजान और अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया कि कार्यक्रम में आसिफ खान सिन्धी,इरफान कुरैशी, काजी वाहिद अली,निसार गेंद,इकबाल अंसारी,शकील पठान, सचिव शकील अहमद, कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ नूरी, जोधाणा युवा मंच के अध्यक्ष अकरम सांखला, ताजदार अब्बासी,सैयद हैदर अली,नूर मोहम्मद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हारुन, मोहम्मद,यासीन वरिष्ठ अध्यापक, मोहम्मद इमरान, इमरान कुरेशी,युसूफ लोहानी,मोहम्मद आमिर, शौकत कुरैशी,नूर मोहम्मद,, बादशाह खान,इमरान कुरेशी, मोहम्मद सरवर,शाहरुख खान, एडवोकेट अब्दुल खालिद, उमर सांमरिया, शिफरान राठौर, मोहम्मद साजिद, रियाज मुल्लाजी, मोहम्मद सलीम मुन्ना, इब्राहिम,मोहम्मद आरिफ राठौड़, इफ्तिखार, उस्मान ,अशफ़ाक,रीजवान आदि उपस्थित रहे।





