शिवपुरा पुलिस ने ग्रामीणों को नशा नहीं करने की दिलाई शपथ।
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत- शिवपुरा पुलिस थाने में जोधपुर रेंज व जिला पुलिस द्वारा आयोजित नशा विहीन जागरूकता अभियान 2025 के तहत थाना प्रभारी सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि मेरे जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा व घर परिवार में समाज में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में अफीम, डोडा पोस्त का कभी प्रयोग नहीं करूंगा। समाज में नशा का परित्याग करने का हमेशा प्रयास करूंगा। नशे को जड़ मूल से समाप्त करने के प्रयास का निशित होकर पालन करूंगा।
इस अवसर पर शिवपुरा थाना प्रभारी सुरजीत सिंह हैड कास्टेबल किशनलाल,अजय सिंह,श्रवण सिंह,बाबूलाल, ओमप्रकाश,कमला,सपना,सुभाष, सुनिल,देवकरण,अर्जुन सहित ग्रामीण रहे मौजूद।