आईआईटी जोधपुर में अत्याधुनिक लेक्चर हॉल का उद्घाटन, नवाचार और विज्ञान में नए आयाम स्थापित करेगा: ओम बिरला
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर के लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स द्वितीय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि “उच्च शिक्षा, नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में जोधपुर स्थित यह संस्थान देश को नई दिशा दे रहा है। यहां तैयार हुआ अत्याधुनिक लेक्चर हॉल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।” उन्होंने कहा कि आईआईटी जोधपुर लगातार नवाचार को बढ़ावा दे रहा है, जिससे छात्रों का भविष्य उज्जवल हो रहा है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, अंतरिक्ष वैज्ञानिक व संस्थान के अभिभाषक मंडल के अध्यक्ष ए.एस. किरण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता निम्बाराम, आईआईटी निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल तथा उप निदेशक प्रो. भबानी के. सतपथी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण कुमार ने की।
14.80 करोड़ रुपये की लागत से बना यह परिसर आईआईटी जोधपुर की शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों को नई गति देगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने ‘रिसर्च इनिशिएटिव ग्रांट’ का वितरण भी किया, जिससे नवाचार आधारित परियोजनाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके अलावा, बिरला ने संस्थान की नई आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण तथा ‘खेल-खेल में विज्ञान’ नामक कॉमिक्स श्रृंखला का विमोचन किया। इस श्रृंखला का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना है।
लोकसभा अध्यक्ष का यह दौरा उच्च शिक्षा को जनसामान्य तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
आईआईटी जोधपुर, जो 2008 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था, राजस्थान का एक प्रमुख तकनीकी संस्थान है और इसे उच्च गुणवत्ता वाली इंजीनियरिंग शिक्षा और अनुसंधान के लिए जाना जाता है।
गर्मजोशी से हुआ स्वागत
ओम बिरला के जोधपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में महापौर वनिता सेठ, विधायक बाबू सिंह राठौड़, सांसद पी.पी. चौधरी, पूर्व महापौर राजेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, देहात अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, उप महापौर श्रीकृष्णा लड्डा और माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा शामिल रहे।
सुरक्षा व्यवस्था पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई।
मीडिया से बातचीत में बिरला ने कहा:
“आईआईटी जैसे संस्थानों का निरंतर विकास विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर बना रहा है। पश्चिमी राजस्थान के युवाओं के लिए यह संस्थान एक मजबूत आधार बना है।”
उन्होंने संगठनात्मक दिनों को याद करते हुए कहा कि “जोधपुर से मेरे पुराने रिश्ते हैं, जब संगठन में कार्य करते हुए मुझे यहां दायित्व निभाने का अवसर मिला था।”