विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय अंबेडकर छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
— “कुशल जीवन में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है” – जयपाल
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत सिटी। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय अंबेडकर छात्रावास, सोजत सिटी में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत विशेष छायादार पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक प्रद्युम्न सिंह चारण के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सहायक कर्मचारी राजेंद्र, जयपाल, प्रभुसिंह, सरजू देवी, अभिभावक घेवरराम तथा छात्र धर्मसिंह और ताराराम उपस्थित रहे।
सहायक कर्मचारी जयपाल ने कहा कि “कुशल जीवन में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है। ये न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि मानव जीवन को भी स्वस्थ और संतुलित बनाते हैं।” कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जल संरक्षण के महत्व को समझाना रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख का संकल्प लिया।