सोजत शहर में मानवता की मिसाल पेश करते हुए गौरव प्रजापत और श्री राम सुंदरकांड मंडली
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत / नगर के जोधपुरिया गेट के पास एक घायल श्वान की सेवा कर समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। मंडली के सदस्यों ने घायल श्वान को सड़क पर तड़पते देखा और तुरंत सहायता के लिए आगे आए।मंडली के प्रमुख सदस्य गौरव प्रजापत ने बताया कि श्वान का एक पैर बुरी तरह से घायल था और वह कई घंटों से असहाय अवस्था में पड़ा था। बिना समय गंवाए, टीम ने बिना समय गंवाए श्वान इलाज किया , और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।”हमारी मंडली सिर्फ भक्ति और भजन तक सीमित नहीं है, बल्कि हर जीव में भगवान को देखने का प्रयास करती है,” गौरव प्रजापत ने भावुक होकर कहा ।
स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की खूब प्रशंसा की और मंडली के इस मानवीय पहल को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। इस सेवा कार्य से यह संदेश स्पष्ट है कि सेवा ही सच्ची भक्ति है — चाहे वह किसी इंसान की हो या बेजुबान जीव की।—