हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा का 78वां उर्स मुबारक झंडे व चादर शरीफ की रस्म साथ शुरू
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की याद में आयोजित 78वें दो दिवसीय मुबारक उर्स के मौके पर दरगाह पहाड़गंज फर्स्ट, मंडोर रोड पर अकीदतमंदों द्वारा झंडे व चादर शरीफ की रस्म अदा की गई। इस मौके पर दरगाह कमेटी के मीडिया प्रभारी आमीन खान ने बताया कि सिफ़त हुसैन कॉलोनी से पीर मुर्तज़ा अली की सरपरस्ती में और दरगाह सचिव शाहिद शेख के निवास स्थान से झंडा व चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया।
इस मौके पर कव्वाल फैयाज़ वारसी ने सूफियाना कलाम पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया। रस्म में शामिल विशिष्ट अतिथियों में ईद मिलादुन्नबी जल्सा कमेटी के अध्यक्ष हमीम बक्श, ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव अतीक सिद्दीकी, रियाज खान (मुल्लाजी), मिशन कौमी एकता अध्यक्ष आशिक खान, दरगाह सरपरस्त सिफ़त हुसैन बाबा शाहिद भाई, सदर टीपू, यूसुफ रज़ा खान, पार्षद सिकंदर खान (जेतारण), जमाल बाबू खान, शेख मारवाड़, मोहम्मद अयूब सुलेमानी (पाली), एंकर आमिर रज़ा, सैय्यद वसीम अख्तर, इंसाफ अली भाईजान, पत्रकार इम्तियाज खान, दिलावर खान, गुलाम मोहम्मद, अब्दुल साजिद आदि मौजूद रहे।
महमानों का इस्तकबाल माला, साफा पहनाकर किया गया। फातिहा खानी के बाद लंगर तकसीम किया गया।
शाम 6 बजे गाजे-बाजे के साथ झंडा व चादर शरीफ को जलूस की शक्ल में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अदब व एहतराम के साथ हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर पेश किया गया। इस दौरान दरगाह कमेटी के अध्यक्ष बाबू खान, सचिव शाहिद शेख, कोषाध्यक्ष मोहसिन खान, मीडिया प्रभारी आमीन खान, शारुख शेख, इकबाल खान, नासिर खान, साबिर खान, चांद खान सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
देर रात कव्वाल इरफान तुफैल ने अपने कलामों के जरिए उर्स में आए अकीदतमंदों का जोश व जज्बा बढ़ाया।