सोजत दसवीं बोर्ड में छात्राओं ने लहराया परचम
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सेवा भारती समाचार पत्र कि ओर से छात्राओं को बहुत बहुत बधाई
मुद्रिका दवे सुपुत्री श्री मुकेश दवे बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल सोजत सिटी 96.17 प्रतिशत हासिल किए ।
कविता निकुंम सुपुत्री श्री रामचन्द्र निकुंम बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल सोजत सिटी 93.33 प्रतिशत हासिल किए ।