रामदेव जी का तीसरा पाठोत्सव चोखा बाईपास रोड स्थित मंदिर में धूमधाम से मनाया गया
धार्मिक रिपोर्टर मगराज कच्छवाह
जोधपुर । चोखा बाईपास रोड पर स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में तीसरा वार्षिक पाठोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। यह मंदिर वर्ष 2021 में जेठा राम सांखला और भंवरलाल जी परिहार द्वारा स्थापित किया गया था।
पाठोत्सव के अवसर पर दिनभर जागरण और धार्मिक भजनों का आयोजन किया गया। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए दाल-बाटी-चूरमा की विशेष प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें एक क्विंटल पच्चीस किलो प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में समस्त ग्रामवासी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार ढलाराम जी मेघवाल द्वारा बाबा रामदेव जी का ब्यावला प्रस्तुत किया गया। अन्य कलाकारों ने भी भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
आयोजन को सफल बनाने में बाबूलाल जी सांखला, महेंद्र सिंह, महेश सांखला, परविंदर, राहुल, विकास, मोहित सांखला, गजेंद्र जी, विशाल जी, दिलीप जी गहलोत, मगराज जी कच्छावा और हिमांशु सांखला, धनराज, नरपत, राजेंद्र, गजेंद्र परिहार का विशेष सहयोग रहा।