जीवन में शिक्षा से ही उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है : भाटी
रिपोर्टर :- आमिर खान सोलंकी
विजय आदर्श विद्या मंदिर में छात्रों को अंकतालिकाओं का वितरण, ऐजान खान स्कूल टॉपर घोषित
सोजत। विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, सोजत में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों को अंकतालिकाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार अब्दुल समद राही उपस्थित रहे। व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी एवं प्रधानाचार्य प्रेमचंद लोहार की उपस्थिति में विभिन्न कक्षाओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में ऐजान खान, पुत्र संजय खान को पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष सराहना मिली।
मुख्य अतिथि सत्तूसिंह भाटी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को दिशा देती है और उज्ज्वल भविष्य का आधार बनती है। विशिष्ट अतिथि अब्दुल समद राही ने शिक्षा को जीवन का अभिन्न अंग बताया। व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी उतने ही आवश्यक हैं।
इस अवसर पर शाहबाज खान, पुनम भटनागर, निरमा प्रजापत, दुर्गेश व्यास, गजेंद्र सिंह माफावत, विजय लक्ष्मी दवे, हर्षिता राजपुरोहित, कौशल्या देवी, सत्यनारायण जोशी सहित कई अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रभारी दुर्गेश व्यास ने प्रभावशाली ढंग से किया।