इस्कॉन में धूमधाम से मनाई गई नरसिंह चतुर्दशी
प्रभु का अभिषेक कर किया लीलाओं का बखान, भक्तों की रक्षा के लिए लिया था अवतार
जोधपुर। तनावड़ा फाटा स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री नरसिंह देव भगवान का प्राकट्य उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। नरसिंह चतुर्दशी के मौके पर विशेष नौका विहार महोत्सव एवं नृसिंह कथा का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर अध्यक्ष सुन्दरलाल प्रभुजी ने भगवान नरसिंह के दिव्य गुणों का बखान किया।
उन्होंने कहा कि भगवान नरसिंह अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए व हिरण्यकश्यप के वध के लिए आधे भगवान कृष्ण व आधे मनुष्य के रूप में प्रकट हुए। भगवान का नरसिंह रूप अत्यंत विशेष है, जो भक्तों को सदैव रक्षा प्रदान करते हैं।इस विशेष तिथि पर सभी भक्त पूरे दिन भगवान नरसिंह की लीलाओं व भक्तों के प्रति उनके करुणामयी व्यवहार पर चिंतन करते है ।
सायं 6 बजे से भगवान राधा गोविन्दजी को पालकी यात्रा के साथ नौका विहार कराया गया जिसमे भक्तों ने कीर्तन के साथ 56 भोग चढ़ाए एवं पुष्पवर्षा की । इसके बाद शाम 7 बजे भगवान की आरती की गई एवं विशेष भगवान श्री नरसिंह की आरती की। सायं 7:30 बजे गुरु विद्यार्थियों द्वारा नरसिंह लीला पर नाटिका प्रस्तुति की गई एवं मंदिर अध्यक्ष श्रीमान सुन्दरलाल प्रभुजी द्वारा नरसिंह कथा की गई । कार्यक्रम के अंत में भक्तों को महा प्रसादी वितरित की गई