ब्लैक आउट की पालना ना करने पर नोटिस जारी

सिरोही। पिण्डवाडा उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर द्वारा 09 मई को रात 8.30 से 8.45 बजे तक हुये ब्लैकआउट की पालना नहीं करने पर पिंडवाडा के 8 दुकानदारों/प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया और स्पष्टीकरण/जवाब मांगा गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश की सामरिक परिस्थितियों को देखते हुये राष्ट्रहित में ब्लैक आउट का मॉक ड्रिल किया गया था परन्तु धन लक्ष्मी क्लोथ स्टोर उदयपुर रोड, महावीर स्टोर उदयपुर रोड पिण्डवाडा, पुखराज न्यू क्लोथ स्टोर उदयपुर रोड पिण्डवाडा, भाग्यलक्ष्मी स्टोर उदयपुर रोड क्लीनिक, सिद्धी विनायक क्लोथ स्टोर, मुलाराम अचलाराम उदयपुर रोड पिण्डवाडा, नेनजी सूपर मार्किट उदयपुर रोड पिण्डवाडा के समस्त लाईटें चालू पाई गई जो कि सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है तथा राष्ट्रहित के विपरित है एवं सामरिक महत्व की दृष्टि से उचित नहीं है।

उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने समस्त जनमानस से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने का आह्वान तथा ब्लैक आउट जैसे परिस्थितियों को सफल बनाने की अपील की। क्योंकि एक घर/दुकान में जलती हुई लाईट 20 घरों/दुकानों के लिए खतरा हो सकती है इसलिए ब्लैक आउट के दौरान अपने घरों/दुकानों/प्रतिष्ठानों की लाईट पूर्णतया बंद रखें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button