सेवा कार्यों के साथ मनाया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वार्ड 44 के पार्षद इरफान बेली के नेतृत्व में सेवा कार्यों के माध्यम से जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती दरगाह में चादर एवं फूल पेश कर की गई, जहां देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं।
इस अवसर पर दरगाह परिसर में लड्डुओं के पैकेट वितरित किए गए, साथ ही जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष सलीम खान, महापौर कुन्ती परिहार, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, उपमहापौर अब्दुल करीम, वरिष्ठ नेता छोटू खान, पार्षद शैलजा परिहार, जाफरान, शाकिर खिलजी, असलम अक्सा, हेमंत शर्मा, नदीम इकबाल, हमीम बक्श, राजू इश्तियाक अली, बबली खान, अब्दुल वहाब, नवाब भाई, फिरोज फेम, मेहरदीन भाई, अली बा, वसीम अहमद, अजीज, राजू, जायदा आपा सहित ‘टीम इरफान बेली’ की सक्रिय उपस्थिति रही।
पार्षद इरफान बेली ने कहा कि जननायक अशोक गहलोत ने हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है और उनके जन्मदिन को सेवा कार्यों से मनाया। जननायक गहलोत के लम्बी उम्र की कामना करते है।