घर—घर में शिक्षा का चिराग जलाना जरूरी: मौलाना साजिद
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
— नूरानी बालिका स्कूल मदरसा के बच्चों को सम्मानित किया गया
— समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने का आहृवान किया
जोधपुर। आखालिया चौराया के पास स्थित नूरानी मदरसा का सातवां तालीमी जलसा मनाया गया है। इस दौरान नूरानी मदरसा तुल बिनात एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव मोहम्मद हारुन ने बताया कि मुख्य वक्ता मौलाना साजिद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा को अनिवार्य बताया और घर—घर जागरूकता का अभियान चलाया जाए। समाज के युवाओं को नशे से दुर रहने का आहृवान किया गया।
इस दौरान हाजी मोईन अशरफी देश के अमन चैन की दुआ मांगी। समाज में शिक्षा प्रति जागरूक होना जरूरी है। तभी समाज तरक्की करेगा एवं नौजवान समाज का रोशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मोलाना कासिम कादरी, मोलाना मोहसिन रजा, मोलाना हासिम रजा, हाफिज जावेद, हाफिज असलम, हसन अत्तारी,करी बिलाल, नईमूदीन व अहमद खान, फारुक मोहम्मद, जहुर मोहम्मद, मांगु खा. मोहम्मद साबिर, मौलाना इकबाल, हारुन अब्बासी, रुस्तम अब्बासी, सईद सेफी, मोईन खान, मोहम्मद आजम, इंसाफ पेंटर, गुलाम मोहम्मद, अमन मोहम्मद आशिफ, जाबिद मोदी, अकमाल, साजिद खान जोधाणा सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रोग्राम में शिरकत की ।