जेडीए परिसर में पट्टों के पंजीयन में आई तेजी
मॉडल उप पंजीयक कार्यालय में
जोधपुर। जेडीए परिसर में स्थित मॉडल उप पंजीयक कार्यालय में जेडीए द्वारा पट्टों का पंजीयन इसी परिसर में त्वरितगति से होने से जनता को बहुत राहत पहुंची है।
मॉडल उप पंजीयक कार्यालय जेडीए जोधपुर उप पंजीयक के राकेश जैन ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया में समय कम लगने से पट्टाधारकों में खुशी की लहर है। इसमें वातानुकूलित भवन में सभी प्रकार के दस्तावेज के पंजीयन की सुविधा आमजन को उपलब्ध करवायी गई है। यह कार्यालय जोधपुर शहर के केन्द्र बिन्दु जेडीए परिसर में स्थित है जो कि आम जनता के आवागमन के लिए भी अत्यंत सुविधाजनक है। आमजन में इस नये कार्यालय में कार्य करवाने के प्रति बहुत उत्साह है और सोमवार लोगों ने काफी तादाद में आकर दस्तावेजों का पंजीयन करवाया है।