चौथी देवी गुरु हुई जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित
भोपालगढ़ । शक्ति फिल्म फाउंडेशन की ओर से जयपुर रत्न सम्मान 2023 का आयोजन जयपुर के निर्मला ऑडोटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें भोपालगढ़ की समाजसेविका चौथी देवी गुरु को जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह जानकारी शक्ति फ़िल्म फाउंडेशन की फाउंडर अम्बालिका शास्त्री के द्वारा दी गई।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पूरे राजस्थान भर की करीब 101 प्रतिभाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने के लिए जयपुर रत्न से सम्मानित किया गया। गुरु को यह सम्मान उनके द्वारा एकल नारी सम्मान पेंशन राशि का सदुपयोग कर शिक्षा क्षेत्र में अनुकरणीय पहल करते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण कौशल विकास हेतु स्थानीय विद्यालयों में स्मार्ट स्टडी कक्ष तैयार कर सामाजिक सरोकार के रूप में दिया गया। जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने पर परिवार व वार्डवासियों द्वारा गुरु का मुँह मीठा करवाकर उनके द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाईयां दी गयी।